GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan Eakikaran Part-2 | राजस्थान एकीकरण भाग – 2

Question 1->स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे

(A) 19 रियासतें 3 ठिकाने

(B) 20 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर को केन्द्रशासित प्रदेश

(C) 20 रियासतें 4 ठिकाने

(D) 19 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाडा को केन्द्रशासित प्रदेश

Answer : 19 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाडा को केन्द्रशासित प्रदेश

Question 2->कर्क रेखा राजस्थान राज्य के किस जिले से होकर गुजरती है –

(A) चित्तौड़गढ़

(B) उदयपुर

(C) बांसवाड़ा

(D) अजमेर

Answer : बांसवाड़ा

Question 3->उदयपुर के कुम्भगढ़ व गोगुन्दा के बीच की भूमि क्या कहलाती है –

(A) हाड़ौती पठार

(B) छप्पन का पठार

(C) मालवा का पठार

(D) गोगुन्दा का पठार

Answer : गोगुन्दा का पठार

Question 4->राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है –

(A) लगभग आधा

(B) लगभग दो तिहाई

(C) लगभग एक तिहाई

(D) लगभग एक चैथाई

Answer : लगभग दो तिहाई

Question 5->वह शासक कौनसा है, जिसे सिपाही का अंश कहा जाता है तथा कर्नल टाॅड ने जिसे सैनिक भग्नावशेष की संज्ञा दी है –

(A) बाघ सिंह

(B) महाराणा सज्जन सिंह

(C) राणा सांगा

(D) महाराणा प्रताप

Answer : राणा सांगा

Question 6->वह शासक कौनसा है, जिसे सिपाही का अंश कहा जाता है तथा कर्नल टाॅड ने जिसे सैनिक भग्नावशेष की संज्ञा दी है –

(A) बाघ सिंह

(B) महाराणा सज्जन सिंह

(C) राणा सांगा(संग्राम सिंह)

(D) महाराणा प्रताप

Answer : राणा सांगा(संग्राम सिंह)

Question 7-> राज्य के 33 वें जिले प्रतापगढ़ का गठन कब हुआ-

(A) 19 जनवरी,08

(B) 29 जनवरी,08

(C) 26 जनवरी,08

(D) 10 जनवरी,09

Answer : 26 जनवरी,08

Question 8->किसान आंदोलन के जनक थे-

(A) रामनारायण चोधरी

(B) श्री मन्ना पटेल

(C) साधु सिताराम

(D) विजयसिंह पथिक

Answer : विजयसिंह पथिक

Question 9->राजस्थान शब्द का प्राचिनतम प्रयोग किस ग्रन्थ में हुआ है-

(A) उक्त 3 व 4 दोनों में

(B) कुवलयमाला

(C) मुहणोत नैणसी की ख्यात

(D) राजरूपक

Answer : उक्त 3 व 4 दोनों में

Question 10->राजस्थान का प्रवेश द्वार कहलाता है-

(A) अलवर

(B) जोधपुर

(C) जयपुर

(D) भरतपुर

Answer : भरतपुर

Updated: January 4, 2021 — 3:06 am
GK-SECTION.COM © 2024