GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 30-12-2020

Que.- हाल ही में भारत के पहले परागणकर्ता पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) उत्तराखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के IG के रूप में किसने पदभार संभाला है ?

(A) मोहित गर्ग

(B) अजय शर्मा

(C) सुनील कुमार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सुनील कुमार

Que.- ल ही में किस देश ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह याओगन -33 लांच किया है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) रूस

Answer : चीन

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई सौर निति की घोषणा की है ?

(A) आध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में सुनील कोठारी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) इतिहासकार

(D) पत्रकार

Answer : इतिहासकार

Que.- हाल ही में भारत का पहला राइस ATM कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

(A) हरियाणा

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में किस ने दिल्ली में DGNCC नामक डिजिटल फोरम लांच किया है ?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) पीयूष गोयल

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) अजय कुमार

Answer : अजय कुमार

Que.- हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में PASSEX अभ्यास का आयोजन किया है ?

(A) सिंगापुर

(B) वियतनाम

(C) चीन

(D) रूस

Answer : वियतनाम

Que.- हाल ही में सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की अगली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं

(A) प्रमिला जोशी

(B) सुजाता देविका

(C) नीतल नारंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नीतल नारंग

Que.- हाल ही में किस राज्य ने एकीकृत ड्रग प्रिवेंशन नीति करने का निर्णय लिया है ।

(A) महाराष्ट्र

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) आध्र प्रदेश

Answer : हिमाचल प्रदेश

Que.- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन कहाँ किया है ?

(A) लखनऊ

(B) चेन्नई

(C) मुम्बई

(D) दिल्ली

Answer : दिल्ली

Que.- हाल ही में किलाउआ ज्वालामुखी फटा है यह किस द्वीप पर है ?

(A) बोर्नियो द्वीप

(B) हवाई द्वीप

(C) सुमात्रा द्वीप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हवाई द्वीप

Que.- हाल ही में किस शहर से 100 वीं किसान रेल की शुरुआत की गयी

(A) फरीदाबाद

(B) कोलकाता

(C) सांगोला

(D) ग्वालियर

Answer : सांगोला

Que.- हाल ही में सर्बिया में व्यक्तिगत कुश्ती विश्वकप में अंशु मालिक ने कौनसा पदक जीता है ?

(A) कांस्य

(B) रजत

(C) स्वर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रजत

Que.- हाल ही में BWF ने किस देश के खिलाड़ी निकिता खाकीमोव पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया है ?

(A) इटली

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

Answer : रूस

Updated: December 30, 2020 — 2:32 am
GK-SECTION.COM © 2024