GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Light Paper – 1 |विधुत पेपर – 1

Light Paper – 1 विधुत पेपर – 1

Question 1->प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है

(A) तरंग के समान

(B) कण के समान

(C) तरंग एवं कण दोनों के समान

(D) तरंग एवं कण के समान नहीं

Answer : तरंग एवं कण दोनों के समान

Question 2->माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति

(A) बढती है

(B) घटती है

(C) वैसी रहती है

(D) सहसा गिर जाती है

Answer : बढती है

Question 3->सूर्यग्रहण होता है जब –

(A) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है ।

(B) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है ।

(C) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है ।

(D) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में नहीं होते ।

Answer : चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है ।

Question 4->चन्द्रग्रहण घटित होता है ।

(A) अमावस्या के दिन

(B) पूर्णिमा के दिन

(C) अर्द्धचन्द्र के दिन

(D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

Answer : पूर्णिमा के दिन

Question 5->उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि-

(A) उसकें अति उच्च पारदर्शिता होती है ।

(B) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है ।

(C) वह बहुत कठोर होता है ।

(D) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते है ।

Answer : उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है ।

Question 6->जब एक काम्पेक्ट डिस्क सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखार्इ देते है । इसकी व्याख्या की जा सकती है –

(A) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर

(B) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(C) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(D) अपवर्तन , विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

Answer : परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर

Question 7->किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबार्इ गर्इ छड़ी मुड़ी हुर्इ प्रतीत होती है

(A) परावर्तन

(B) न्यूटन का गति नियम

(C) अपवर्तन

(D) उत्प्लावन

Answer : अपवर्तन

Question 8->किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबार्इ गर्इ छड़ी मुड़ी हुर्इ प्रतीत होती है

(A) परावर्तन

(B) न्यूटन का गति नियम

(C) अपवर्तन

(D) उत्प्लावन

Answer : अपवर्तन

Question 9->एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60 डिग्री का कोण बनाती है तो परावर्तन कोण होगा

(A) 30 डिग्री

(B) 60 डिग्री

(C) 90 डिग्री

(D) 180 डिग्री

Answer : 60 डिग्री

Question 10->पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है , जब प्रकाश जाता है

(A) हीरे से कांच में

(B) जल से कांच में

(C) वायु से जल में

(D) वायु से कांच में

Answer : हीरे से कांच में

Updated: December 30, 2020 — 3:04 am
GK-SECTION.COM © 2024