GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 27-12-2020

Que.- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 100 BFSI फर्मों में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) यस बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बडौदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : HDFC बैंक

Que.- हाल ही में किस देश ने कार्यन मुक्त होने और हरित व्यापार और निवेश को बढाने के लिए हरित व्यापार योजना को अपनाया है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) रूस

Answer : जापान

Que.- हाल ही में झटपट प्रोसेसिंग नामक नई पहल किसने शुरू की है ?

(A) आयकर विभाग

(B) नीति आयोग

(C) स्वास्थ्य मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आयकर विभाग

Que.- हाल ही में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला छठा राज्य कौन बना है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में शम्सुर्रहमान फारुकी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) कवि

(D) पत्रकार

Answer : कवि

Que.- हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 को मंजूरी दी है ?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) पंजाब

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में मोबाइल एप ई सम्पदा किसने लांच किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) पीयूष गोयल

(C) हरदीप सिंह पुरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हरदीप सिंह पुरी

Que.- हाल ही में वेयर अमास्क अभियान का आयोजन कहाँ किया गया

(A) नई दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) कोलकाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हैदराबाद

Que.- हाल ही में किस देश के पूर्व बल्लेबाज जॉन एडरिक का निधन हुआ

(A) इंग्लैंड

(B) न्यूजीलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

Answer : इंग्लैंड

Que.- हाल ही में भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की स्थापना कहाँ की जायेगी ?

(A) महाराष्ट्र

(B) ओडिशा

(C) हरियाणा

(D) चेन्नई

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में किस शहर में आर्या राजेंद्रन भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनेंगी ?

(A) हैदराबाद

(B) चेन्नई

(C) ओडिशा

(D) तिरुवनंतपुरम

Answer : तिरुवनंतपुरम

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने PR Insight नामक मोबाइल एप और वेब पोर्टल लांच किया है ।

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer : पंजाब

Que.- हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ?

(A) ग्वालियर

(B) कोलकाता

(C) शिमला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शिमला

Que.- हाल ही में किसने क्लाउड स्टोरेज सेवा DIGIBOXx लांच की है ?

(A) टाटा

(B) नीति आयोग

(C) रिलायंस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नीति आयोग

Que.- हाल ही में भारत की पहली लीथियम रिफाइनरी कहाँ स्थापित की

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

Answer : गुजरात

 

Updated: December 27, 2020 — 2:30 am
GK-SECTION.COM © 2024