GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Praytan Part-3 | राजस्थान पर्यटन भाग – 3

Question 1->विदेशी पर्यटक सर्वाधिक किस जिले में आते है-

(A) सिरोही

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

Answer : जयपुर

Question 2->लोक कला मण्डल कहां पर स्थित है-

(A) कोटा

(B) चितौड़गढ़

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

Answer : उदयपुर

Question 3->देश का पहला राज्य जहाँ पर्यटन पुलिस तैनात की गई है-

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उड़ीसा

Answer : राजस्थान

Question 4-> रिटमैन(RITTMAN) है-

(A) राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि.

(B) राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट

(C) राजस्थान राज्य होटल निगम लिमिटेड

(D) भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान

Answer : राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट

Question 5-> राजस्थान में मरू त्रिकोण संबंधित है-

(A) जल की कमी वाले क्षेत्र से

(B) पर्यटन विकास से

(C) ऊर्जा के उत्पादन से

(D) राज्य के मरू क्षेत्र के विकास से

Answer : पर्यटन विकास से

Question 6->चंदनपुर नाम से जाना जाता था-

(A) श्री महावीर जी मंदिर

(B) मदन मोहन जी का मंदिर

(C) अंजनी माता का मंदिर

(D) कैलादेवी मंदिर

Answer : श्री महावीर जी मंदिर

Question 7-> गजानन्द का मंदिर स्थित है-

(A) छेसूरी

(B) नाडोल

(C) सिरियारी

(D) घानेराव

Answer : छेसूरी

Question 8->सुरज भवन,गोपाल भवन,नन्द भवन आदि महल किस जिले में संबवन्धित है-

(A) बुंदी

(B) जयपुर

(C) भतपुर

(D) अलवर

Answer : भतपुर

Question 9->सिसोदिया रानी बाग कहां स्थित है

(A) उदयपुर

(B) राजसमंद

(C) चितौड़गढ़

(D) जयपुर

Answer : जयपुर

Question 10->राजस्थान का शिमला उपनाम से मशहुर कौनसा शहर है-

(A) जयपुर

(B) चितौड़

(C) आबू

(D) उदयपुर

Answer : आबू

 

Updated: December 23, 2020 — 12:58 pm
GK-SECTION.COM © 2024