GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 22-12-2020

 

Question 1->हाल ही में दिल्ली के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया

(A) अरविन्द जोशी

(B) अमीष मित्तल

(C) आर . के . शर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आर . के . शर्मा

Question 2->हाल ही में 50 गोल दर्ज करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं

(A) सुनील छेत्री

(B) अनिरुद्ध थापा

(C) राहल भेके

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सुनील छेत्री

Question 3->हाल ही में किस राज्य सरकार ने Varsat अभियान शुरू किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Question 4->हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन कौन करेगा ?

(A) डॉ हर्षवर्धन सिंह

(B) पीयूष गोयल

(C) नरेंद्र मोदी

(D) अमित शाह

Answer : नरेंद्र मोदी

Question 5->हाल ही में PayU ने व्यापारियों के लिए टोकन भुगतान प्रवाह शुरू करने के लिए किस के साथ समझौता किया है

(A) फोन पे

(B) गूगल पे

(C) paytm

(D) इनमें से कोई नहीं है

Answer : गूगल पे

Question 6-> हाल ही में Covid – 19 सभ्यता का संकट और समाधान नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) अरविन्द अडिगा

(B) अमीश त्रिपाठी

(C) कैलाश सत्यार्थी

(D) पीयूष गोयल

Answer : कैलाश सत्यार्थी

Question 7->हाल ही में डेव व्हाटमोर को किस देश की क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) श्रीलंका

(D) भूटान

Answer : नेपाल

Question 8->हाल ही में एमजी वैद्य का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) पत्रकार

(D) वैज्ञानिक

Answer : पत्रकार

Question 9->हाल ही में किसे ASSOCHAM इंटरप्राइजेज ऑफ़ द सेंचुरी अवार्ड से किसे दिया गया है ?

(A) सुरजीत देशवाल

(B) रतन टाटा

(C) मनोज सिंह रावत

(D) डॉ हर्षवर्धन सिंह

Answer : रतन टाटा

Question 10->हाल ही में भारत के पहले उत्कृष्णता केंद्र का उद्घाटन कहाँ गया है ?

(A) नई दिल्ली

(B) पटना

(C) गुरुग्राम

(D) भूटान

Answer : गुरुग्राम

Question 11->हाल ही में किस राज्य सरकार ने दीनदयाल क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की है ।

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : गुजरात

Question 12->हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 18 दिसम्बर

(B) 19 दिसम्बर

(C) 21 दिसम्बर

(D) 20 दिसम्बर

Answer : 20 दिसम्बर

Question 13->हाल ही में एसके सिंघल को किस राज्य का DGP नियुक्त किया गया

(A) हरियाणा

(B) ओडिशा

(C) बिहार

(D) नेपाल

Answer : बिहार

Question 14->हाल ही में किस देश की हॉकर संस्कृति को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है ?

(A) इटली

(B) सिंगापुर

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) रोम

Answer : सिंगापुर

Question 15->हाल ही में किस राज्य सरकार ने ईसाइयो को दिए जाने वाले अनुदान को 20000 से बढ़ाकर 37000 कर दिया है ।

(A) गोवा

(B) मणिपुर

(C) तमिलनाडु

(D) मध्य प्रदेश

Answer : तमिलनाडु

Updated: December 22, 2020 — 12:01 pm
GK-SECTION.COM © 2024