GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 20-12-2020

 

Question 1->हाल ही में किसने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में श्वेत पत्र विजन 2035 जारी किया है ।

(A) कृषि मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य मंत्रालय

(C) नीति आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : नीति आयोग

Question 2->हाल ही में एडटेक स्टार्टअप क्लासप्लस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?

(A) सौरव गांगुली

(B) विराट कोहली

(C) के एल राहुल

(D) रोहित शर्मा

 

Answer : सौरव गांगुली

Question 3->हाल ही में RBI ने किस राज्य के अर्बन को ऑपरेटिव बैंक पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

 

Answer : केरल

Question 4->हाल ही में गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 17 दिसम्बर

(B) 18 दिसम्बर

(C) 19 दिसम्बर

(D) 20 दिसम्बर

 

Answer : 19 दिसम्बर

Question 5->हाल ही में किस राज्य ने पूरे राज्य में एक सामान भूमि एवं भवन विकास नियम लागू करने का निर्णय लिया है ?

(A) हरियाणा

(B) ओडिशा

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

 

Answer : महाराष्ट्र

Question 6->हाल ही में अमेरिका ने किस देश को राज्य प्रायोजित आतंकवाद की सूची से हटा दिया है ।

(A) सूडान

(B) वियतनाम

(C) लीविया

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : सूडान

Question 7->हाल ही में भारत सरकार देश में निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को शुरू करने जा रही है ?

(A) वैल्यू इंडिया

(B) प्रमोट इंडिया

(C) ब्रांड इंडिया

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : ब्रांड इंडिया

Question 8->हाल ही में जारी मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) हांगकांग

(B) स्विट्ज़रलैंड

(C) न्यूजीलैंड

(D) अमरीका

 

Answer : न्यूजीलैंड

Question 9->हाल ही में इंडो तिब्बत सीमा पुलिस का अतरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) सुरजीत देशवाल

(B) मनोज सिंह रावत

(C) राजेन्द्र सक्सेना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : मनोज सिंह रावत

Question 10-> हाल ही में चिलाहाटी – हल्दीबाड़ी रेल संपर्क असम और किस राज्य को बांग्लादेश से जोड़ेगी ?

(A) राजस्थान

(B) पश्चिम बंगाल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) हरियाणा

 

Answer : पश्चिम बंगाल

Question 11->हाल ही में रॉयल बंगाल टाइगर को किस देश में समुद्र तट से 3165 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया है ?

(A) चीन

(B) बांग्लादेश

(C) भारत

(D) नेपाल

 

Answer : नेपाल

Question 12->हाल ही में किस राज्य सरकार ने बैनरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) मणिपुर

(B) नागालैंड

(C) असम

(D) बिहार

 

Answer : नागालैंड

Question 13->हाल ही में गलोबल विजनरी ऑफ़ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

(A) मुकेश अम्बानी

(B) रतन टाटा

(C) अजीम प्रेमजी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : रतन टाटा

Question 14->हाल ही में आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस जिले में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों को मंजूरी दी है ?

(A) अल्मोड़ा

(B) नैनीताल

(C) हरिद्वार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : अल्मोड़ा

Updated: December 22, 2020 — 11:49 am
GK-SECTION.COM © 2024