GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 18-12-2020

 

Question 1->हाल ही में ऑनलाइन रीडिंग पोर्टल टाडा कहाँ लांच हुआ है ?

(A) हरियाणा

(B) दिल्ली

(C) पंजाब

(D) उतर प्रदेश

Answer : दिल्ली

Question 2->हाल ही में फ़ोर्स द्वारा साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?

(A) रोजर फेडरर

(B) कान्ये वेस्ट

(C) काइली जेनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : काइली जेनर

Question 3->हाल ही में नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने ISO सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है यह किस राज्य में है ।

(A) तेलंगाना

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) दिल्ली

Answer : तेलंगाना

Question 4-> हाल ही में किसने लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप को बंद करने का निर्णय लिया है ?

(A) गूगल

(B) फेसबुक

(C) ट्विटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ट्विटर

Question 5->हाल ही में चांग ई -5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर वापस लौटा है

(A) जापान

(B) रूस

(C) चीन

(D) भारत

Answer : चीन

Question 6->हाल ही में गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 किसने जीता है ?

(A) जिंदल स्टील

(B) SAIL

(C) टाटा स्टील

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SAIL

Question 7-> हाल ही में किसने स्वास्थ्य बीमा और माइक्रो पेंशन उत्पाद लांच करने की योजना बनायी है ?

(A) व्हाट्सएप

(B) फेसबुक

(C) अमेजन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : व्हाट्सएप

Question 8->हाल ही में DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित पृथ्वी 2 मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?

(A) राजस्थान

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : ओडिशा

Question 9->हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) आयरलैंड

(C) नॉर्वे

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नॉर्वे

Question 10->हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ दुनियाँ के सबसे बड़े नवीनीकरण ऊर्जा पार्क का उद्घाटन किया है !

(A) राजस्थान

(B) मध्यप्रदेश

(C) गुजरात

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : गुजरात

Question 11->हाल ही में स्पाइस मनी ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?

(A) आमिर खान

(B) अक्षय कुमार

(C) सोनू सूद

(D) अनुष्का शर्मा

Answer : सोनू सूद

Question 12->हाल ही में किस बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से FX 40 लांच किया है ।

(A) HDFC बैंक

(B) केनरा बैंक

(C) IDBI बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : केनरा बैंक

Question 13->हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान कल्याण मिशन शुरू करने की घोषणा की हैं ।

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उतर प्रदेश

Answer : उतर प्रदेश

Question 14->हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 07 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) श्री लंका

(B) बांग्लादेश

(C) सिंगापुर

(D) महाराष्ट्र

Answer : बांग्लादेश

Question 15->हाल ही में किस राज्य सरकार ने VSR फ्री क्रॉप इंश्योरेंस योजना शुरू की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : आंध्र प्रदेश

Updated: December 22, 2020 — 11:45 am
GK-SECTION.COM © 2024