GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Political Quiz Part – 1 | राजनीतिक प्रश्नोत्तरी भाग -1

Political Quiz Part – 1 | राजनीतिक प्रश्नोत्तरी भाग -1

Question 1-> भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) मंत्रिमंडल के सदस्य

(C) मंत्रिपरिषद

(D) लोकसभा के सदस्य

Answer : मंत्रिपरिषद

Question 2->संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं ?

(A) केवल लोकसभा के प्रति

(B) राष्ट्रपति के प्रति

(C) प्रधानमंत्री के प्रति

(D) संसद के प्रति

Answer : केवल लोकसभा के प्रति

Question 3->निम्नलिखित में कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे ?

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) बलिराम भगत

(C) हुकुम सिंह

(D) के. बी. के. सुंदरम्

Answer : के. बी. के. सुंदरम्

Question 4->लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री को

(B) संसदीय कार्यमंत्री को

(C) उपाध्यक्ष को

(D) राष्ट्रपति को

Answer : उपाध्यक्ष को

Question 5->जिला परिषद का मुख्य कार्य है ?

(A) ग्रामीण एकता का निर्माण

(B) समन्वय एवं पर्यवेक्षण

(C) नागरिक सुविधाएं जुटाना

(D) ग्राम विकास

Answer : समन्वय एवं पर्यवेक्षण

Question 6->1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी ?

(A) बलवन्त राय मेहता

(B) अशोक मेहता

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) जगजीवन राम

Answer : अशोक मेहता

Question 7->पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है ?

(A) आंन्ध्र प्रदेश

(B) उड़ीसा

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer : अरुणाचल प्रदेश

Question 8->पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?

(A) ग्राम मुखिया

(B) ग्राम सेवक

(C) सरपंच

(D) पंचायत समिति

Answer : ग्राम मुखिया

Question 9->राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1990 ई.

(B) 1975 ई.

(C) 1975 ई.

(D) 1993 ई.

 

Answer : 1993 ई.

Question 10->किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) वित्त मंत्री

Answer : राष्ट्रपति

Updated: December 22, 2020 — 2:02 am
GK-SECTION.COM © 2024