GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Udhyog Part-1 | राजस्थान का उद्योग भाग – 1

 

Question 1->LITES संबंधित है-

(A) राजकीय विभागों में विभिन्न् सामग्रियों के क्रय में पादर्शि स्थापित करने से।

(B) राज्य के प्राशसनिक विभागों में दर्ज विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निपटारे से।

(C) ई-रिटर्न फाइल करने से।

(D) भूमि से पंजीयन से।

 

Answer : राज्य के प्राशसनिक विभागों में दर्ज विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निपटारे से।

Question 2->चाँदी से बारीक तारों से विभिन्न आभूषण एवं कलात्मक वस्तुएँ बनाने की कला कहलाती है-

(A) जट-कतराई

(B) तारकशी

(C) थेवा कला

(D) उस्ताकला

 

Answer : तारकशी

 

 

Question 3->राष्ट्रीय फैशन टैक्नालाजी संस्थान स्थित है-

(A) भूज,गुजरात

(B) अहमदाबाद,गुजरात

(C) जयपुर,राजस्थान

(D) नई दिल्ली

 

Answer : नई दिल्ली

Question 4->बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केन्द्र कहाँ है-

(A) जसोल(बाड़मेर)

(B) दूदू(जयपुर)

(C) खेतड़ी(झुंझुनूँ)

(D) गंगापुर(भीलवाड़ा)

 

Answer : जसोल(बाड़मेर)

Question 5->भारतीय हाथकरघा प्रौद्यौगिकी संस्थान की स्थापना की गई है-

(A) कोटा

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

 

Answer : जोधपुर

Question 6->बाखला है-

(A) धान की फसल

(B) पन्ने की खरड़

(C) तोडि़यो(ऊँट का बच्चा) के बालों का धागे के साथ मिलाकर तैयार कपड़ा किया गया

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : तोडि़यो(ऊँट का बच्चा) के बालों का धागे के साथ मिलाकर तैयार कपड़ा किया गया

Question 7->राज्य में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है-

(A) ब्यावर

(B) बीकानेर

(C) जोधपुर

(D) झंुझुनूँ

 

Answer : बीकानेर

Question 8->राज्य में बीड़ी उद्योग का प्रमुख केन्द्र है

(A) कोटा

(B) बीकानेर

(C) टोंक

(D) अलवर

 

Answer : टोंक

Question 9->राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चिनी मिल है-

(A) दी मेवाड़ शुगर मिल्स

(B) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स

(C) केशोरायपाटन शुगर मिल्स

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स

Question 10->राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना किस शहर में खोला गया-

(A) भिवाड़ी

(B) बीकानेर

(C) कोटा

(D) भीलवाड़ा

 

Answer : भीलवाड़ा

Updated: December 19, 2020 — 2:56 am
GK-SECTION.COM © 2024